केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर….
December 24, 2019
नई दिल्ली,केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. मोदी सरकार नये साल में सातवें वेतनमान के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है.
सूत्रों केअनुसार मोदी सरकार जनवरी महीने में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी कर सकती है. इसके साथ ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का प्रमोशन भी कर सकती है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि 2 जनवरी 2019 से 30 जून 2019 के बीच प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों की सैलरी में इंक्रीमेंट 1 जनवरी 2020 से किया जाएगा. इसके साथ ही मोदी सरकार आने वाले नये साल में केंद्रीय कर्मचारियों के डियरेंस अलाउंस और न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी कर सकती है.
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनवरी 1 से जून 30 के बीच प्रमोशन पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी अगले साल 1 जुलाई में नहीं 1 जनवरी से की जाएगी. एश्योर्ड करयिर प्रोग्रेशन स्कीम के तहत अपनी नौकरी के 10, 20 और 30 वर्ष पूरे करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ मिला था. इसके साथ ही 7th Pay Commission के तहत उन केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बंपर इजाफा किया जाएगा जिन्होंने बीते वित्तीय वर्ष में अच्छा प्रदर्शन किया था. खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार ने प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
इसके साथ ही केंद्र सरकार नये साल यानी जनवरी महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के डियरेंस अलाउंस में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है. डियरेंस अलाउंस में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 10-20 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी.