नई दिल्ली, सिर्फ एक रुपये में स्मार्टफोन लेने का बड़ा मौका लेकर आयी है आॅनर कंपनी. आॅनर ने सभी मोबाइल फ़ोन्स पर फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ही आकर्षक ऑफर्स पेश कर रही हैं.
आॅनर ने 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आॅनर दशहरा सेल रखी है, जिसमें कस्टमर्स को कई शानदार ऑफर्स दिए जाएंगे. आॅनर दशहरा सेल में ऑनर प्ले, ऑनर 9N, ऑनर 7S के साथ कई स्मार्ट फोन पर ज़बरदस्त डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा सेल में Paytm का अडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है. पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करने पर 250 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.
आॅनर दशहरा सेल में, एक रुपये में स्मार्ट फोन खरीदने का मौका दिया जा रहा है. ये लिमिटेड टाइम के लिए होगा, जिसमें पहले आओ पहले पाओ वाली शर्त लागू है. सेल में एक सेक्शन ‘1 Rupee Sale’ बनाया गया है, जहां कस्टमर्स सिर्फ एक रुपये में ऑनर के बेहतरीन फोन Honor 7A को घर ले जा सकते हैं. इस फोन की असल कीमत 10,999 रुपये है, जिसे ऑफर के चलते सिर्फ एक रुपये में खरीदा जा सकता है.