Breaking News

मुख्यमंत्री केजरीवाल के पूर्व निकटतम सहयोगी को बीजेपी ने दिया टिकट

नयी दिल्ली,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के मुखरता से आरोप लगाने पर मंत्री पद से हटाए गए उनके पूर्व निकटतम सहयोगी कपिल मिश्रा ने उन्हें राजधानी की पाश कालोनियों वाली माडल टाउन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ;भाजपाद्ध उम्मीदवार बनाने पर आभार जताते हुए यह सीट जीतने का विश्वास जताया है।

भाजपा ने दिल्ली की 70 में से 57 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए। श्री मिश्रा पिछली बार उत्तर.पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा सीट से जीते थे। भाजपा ने इस बार वहां से पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट पर एक बार फिर अपना भरोसा जताया है। वर्ष 2015 में श्री मिश्रा ने श्री बिष्ट को 44 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था।

श्री मिश्रा ने माडल टाउन से प्रत्याशी बनाये जाने पर ट्वीट कर आभार जताया और कहाएश् प्रकाश जावड़ेकर ए मनोज तिवारीए सिद्धार्थन और श्याम जाजू जी का हृदय से आभार। माडल टाउन के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर माडल टाउन की सीट मोदी जी को जिताकर देंगे।

मुख्यमंत्री केजरीवाल के एक समय सर्वाधिक विश्वासपात्रों में एक रहे श्री मिश्रा आम आदमी पार्टी ;आपद्ध की सरकार में जल संसाधन मंत्री थे। श्री मिश्रा को उस समय सरकार से हटा दिया गया था जब उन्होंने श्री केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। बाद में श्री मिश्रा को आप पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गय था।

श्री मिश्रा को दल.बदल विरोधी कानून के तहत पिछले साल दो अगस्त को विधानसभा से निष्कासित कर दिया गया था और इसके 15 दिन बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने आप पार्टी के गांधी नगर से विधायक रहे अनिल बाजपेयी को फिर इसी सीट से उम्मीदवार बनाया है।

दिल्ली की सत्ता में लौटने के लिए 21 वर्ष से चले आ रहे सूखे को खत्म करने के लिए भाजपा की इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि और 1731 कच्ची कालोनियों को नियमित करने के फैसले पर उम्मीद टिकी हुई है। भाजपा ने जिन शेष 13 सीटों पर अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, वे बुराड़ी,  नांगलोई जाट, राजौरी गार्डन, हरिनगर, दिल्ली कैंट, नयी दिल्ली, कस्तूरबा नगर, महरौली, संगम विहार, कालका जी, कृष्णा नगर, शाहदरा और सीमापुरी हैं।