बड़ा विमान हादसा,हुई 22 लोगों की मौत

कीव, यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है जबकि चार लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

प्रांत के गवर्नर ओलेक्सि कुचर ने शुक्रवार को बताया, “मैं मौके पर मौजूद था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बोर्ड में 28 लोग थे जिनमें 7 अधिकारी और 21 कैडेट शामिल थे। बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा कि उसमें से 22 लोग मारे गए, दो बच गए ( जिनमें एक गंभीर स्थिति में है), वहीं चार की तलाश जारी है। हम आपातकालीन सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।”
कुछ ऐसी ही जानकारी राज्य की आपतकालीन सेवा की तरफ से आई है।

Related Articles

Back to top button