Breaking News

आम जनता को मिली बड़ी राहत,ये चीजें हुई सस्ती

इंदौर, खरीदी के साथ सप्ताहांत दलहन जिन्सों में गिरावट दर्ज की गई। नए चने के साथ मसूर की आवक हुई। दलहनों की नरमी से दालों में भाव भी ऊपर नीचे हुए। गेहूं में उपलब्धता सीमित रही वहीं आटा मैदा मिलों की खरीदी घटी बताई गई।

सप्ताहांत दाल मिलों की लिवाली सुस्ती के बीच दलहन जिन्सों में नरमी दर्ज की गई। कारोबार के दौरान चना 3900 से 3950 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत 3800 से 3850 रुपये प्रति क्विंटल होकर बंद हुआ। मूंग 7600 से 7800 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 6500 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसके भाव 7500 से 7800 रुपये बोले गए। कारोबार में तुअर 4600 से 5100 रुपये बिकी वह शनिवार को 4500 से 5100 रुपये प्रति क्विंटल होकर थमी। सोमवार को उड़द 6500 से 6700 के स्तर पर खुलकर 6200 से 6500 रुपये के स्तर पर थमी। मसूर के 4350 से 4400 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद 4250 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल बिकी।

दालों में मांग सीमित रही। दलहनो की घटबढ़ के बीच दालों के भाव ऊपर नीचे हुए। इससे सप्ताहांत चना दाल में 50 से 75 रुपये की कमी हुई। गेहूं की दैनिक उपलब्धता आठ से 10 हजार बोरी की रही। गेहूं में दिसावर की आटा मैदा मिलों की पूछपरख नरम बताई गई। मिल क़्वलिटी इंदौर डिलीवरी गेहूं 1800 से 1850, जलगांव,अमलनेर, धुलिया 1930, थाना 1980, बंगलुरु 2200 रुपये प्रति क्विंटल बिका। बीते सप्ताह में मक्का की दैनिक आवक 100 बोरी के करीब हुई। पीली मक्का इंदौर डिलीवरी 1650ए घाटा बिल्लौद 1700, आणंद 1720 रुपये प्रति क्विंटल बिकी।