Breaking News

यूपी में बड़ा फेरबदल, रिटायरमेंट से दो दिन पहले इस आईएएस को मिली ये जिम्मेदारी

लखनऊ, यूपी में आईएएस अफसरों  की जिम्मेदारी मे बड़ा फेरबदल करते हुये, रिटायरमेंट से दो दिन पहले एक आईएएस अफसर को  सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले  ब्राह्मण मंत्रियों व नेताओं के साथ शीर्ष नेतृत्व की मुलाकात के बाद पहला बड़ा बदलाव हुआ है। चुनाव से पहले मुख्य सचिव बदल दिये गयें हैं। रिटायरमेंट से दो दिन पहले 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बना दिया गया है।वह अभी तक केंद्र में आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव के पद पर तैनात थे। वह दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के अध्यक्ष भी हैं। अब उन्हें उत्तर प्रदेश भेजा गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

दुर्गा प्रसाद मूल रूप से यूपी के मऊ जिले के रहने वाले हैं। उन्‍होंने कानपुर आईआईटी से बीटेक किया है और यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्‍टर्न सिडनी  से इंटरनेशनल बिजनेस से एमबीए की डिग्री हासिल की है।आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह दो दिन बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार मिलेगा। निवर्तमान मुख्य सचिव आरके तिवारी व सरकार के बीच समन्वय की कमी काफी दिनों से आम थी।