Breaking News

मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, इस राज्य में एक अप्रैल तक रहेगा मौसम खराब

नई दिल्ली, मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में पहली अप्रैल तक देश के एक राज्य मे मौसम के खराब रहने का अनुमान जताया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया  कि आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के मैदानी इलाकों में गरज के साथ वर्षा

व पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है।

इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी टी-20 विश्व कप करोना की चपेट मे ?

मैदानी इलाकों में 28 से 30 मार्च तक मौसम के साफ रहने के आसार हैं।

लेकिन पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा व हिमपात की संभावना बनी रहेगी।

उन्होंने कहा कि 31 मार्च व एक अप्रैल को समूचे प्रदेश में वर्षा व बर्फबारी होने का अनुमान है।

इस दौरान तापमान में गिरावट आने से ठंड का असर बना रहेगा।

हिमाचल प्रदेश में वर्षा व ओलावृष्टि के अलर्ट के बावजूद गुरूवार को अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहा।

क्वारंटाइन में रखे व्यक्ति की पहचान वायरल करने पर, पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज
शिमला सहित मैदानी इलाकों में धूप खिली लेकिन दोपहर बाद आसमान बादलों से घिर गया, लेकिन वर्षा नहीं हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में छिटपुट वर्षा हुई।

ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिलने से मौसम सुहावना रहा।

यूपी में महिला ने तीन बच्चों को कुएं में फेंका, दो की मौत

लाहुल-स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से कम दो डिग्री सेल्सियस कल्पा में न्यूनतम तापमान 2.4, मनाली में तीन डिग्री , कुफरी में 5.6, डल्हौजी में 8.1, भुंतर में 8.6, धर्मशाला में 9.2, शिमला में 9.6, चंबा में 9.8, सोलन में 10, सुंदरनगर में 10.6, पालमपुर व कांगड़ा में 12, मंडी में 12त्र5, उना में 14.2, नाहन में 14.4, हमीरपुर में 16.3 और बिलासपुर में 16.5 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया।

महाराष्ट्र में कोरोना के दो नये मामले, संक्रमितों की संख्या 124 हुई