बिहार में वोटो की गिनती शुरु,जानिए कौन आगे-कौन पीछे
November 10, 2020
बिहार, बिहार चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों (पोस्टल बैलेट की गिनती) में फिलहाल महागठबंधन बढ़त लिए हुए है। गठबंधन 126 सीट पर आगे चल रहा है, जबकि 108 सीटों के साथ NDA पीछे है। चिराग पासवान के नेतृत्व वाली LJP अब तक 1सीट पर है।
बता दें कि सूबे में कुल 243 विस सीटें हैं, जबकि सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी/गठबंधन को बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए होगा। वैसे एग्जिट पोल्स की मानें तो बिहार में इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार बन सकती है।
हालांकि, पूर्व में ऐसे पोल्स गलत भी साबित हुए हैं। ऐसे में नतीजों को लेकर कुछ भी हो सकता है। थोड़ी ही देर में रुझान सामने आने लगेंगे, जबकि दोपहर तक नतीजों को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।