Breaking News

सत्ता गंवाने वाले तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को, बीजेपी ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी  ने पिछले महीने सत्ता गंवाने वाले अपने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को नई और अहम जिम्मेदारी सौंप दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने ट्वीट के जरिए इस नियुक्ति की जानकारी दी है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे सिंधिया को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने इन तीनों बड़े नेताओं को, राज्य से केंद्र में लाने का फैसला लेते हुए पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. 15 साल से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह, 13 साल से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान मे मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे सिंधिया को अब  राज्यों से निकालकर राष्ट्रीय स्तर पर काम सौंपा गया है.