यूपी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी जीत…..
October 24, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने लखनऊ कैंट सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. लखनऊ कैंट में बीजेपी के सुरेश चंद्र तिवारी ने 35201 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी रही. सुरेश तिवारी को इस चुनाव में कुल 56,153 वोट मिले, वहीं दूसरे नम्बर पर सपा प्रत्याशी आशीष चतुर्वेदी को 20952 वोट मिले. 2012 इस सीट को जीत चुकी कांग्रेस को इस उपचुनाव में निराशा ही हाथ लगी. कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह 19,283 वोट हासिल कर तीसरे नंबर रहे, वहीं बसपा प्रत्याशी अरूण द्विवेदी को 10,561 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे.
वहीं बहराइच की बलहा सीट पर भी बीजेपी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. यहां बीजेपी की सरोज सोनकर ने सपा की किरण भारती को 46481 मतों से हराया. बीजेपी प्रत्याशी को 89627 वोट हासिल हुए जबकि सपा को 43146 मत मिले. इस उपचुनाव में बसपा 31,633 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रही.
वहीं कानपुर में भी बीजेपी ने जीत का क्रम बरकरार रखा है. कानपुर की गोविन्दनगर सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र मैथानी ने कांग्रेस की करिश्मा ठाकुर को हरा दिया है.