सुर्खियाँ बटोरने के लिए, बीजेपी नेता ने विधायक व पूर्व मंत्री के साथ कर डाला ये कांड

जौनपुर, मात्र सुर्खियाँ बटोरने के लिए बीजेपी के नेता व पदाधिकारी ने बड़ी गिरी हुई हरकत की है। उसने समाजवादी पार्टी के प्रतिष्ठित विधायक और मुलायम सिंह व अखिलेश सरकार मे मंत्री रहे शैलेन्द्र यादव ललई को आतंकवादी बता डाला है।

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं जौनपुर जिले के शाहगंज के समाजवादी पार्टी  विधायक शैलेन्द्र यादव ललई को सोशल मीडिया पर आतंकवादी लिखने वाले भारतीय जनता पार्टी के आर्थिक प्रकोष्ठ काशी प्रान्त के सह. संयोजक दयाशंकर सिंह के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पूर्व दयाशंकर सिंह ने सुर्खियाँ बटोरने के लिए अपने फेसबुक एकाउंट पर दो बार विधायक शैलेंद्र यादव ललई को आतंकवादी बताते हुए उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी थी। जिसके बाद विधायक और उनके समर्थकों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया था। विधायक की तहरीर पर दया शंकर सिंह के विरुद्ध मंगलवार को शाहगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button