बलिया , उत्तर प्रदेश के बलिया में बैरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने स्वीकार किया कि गुरूवार को कोटे की दुकान के विवाद में गोली मार कर युवक की हत्या करने वाला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कार्यकर्ता था।
श्री सिंह ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि धीरेन्द्र भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता है और हमारा करीबी है। वह हर चुनाव में पार्टी को जिताने के लिये कड़ी मेहनत करता है हालांकि गोलीबारी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे सही नहीं ठहराया जा सकता।
उन्होने कहा कि मीडिया ने इस मामले में सही रिपोर्टिंग नहीं की और सिर्फ एक पक्ष को दोषी ठहरा दिया जबकि पहले हमला करने वाले मृतक जयप्रकाश पाल के लोग थे। इस हमले में धीरेन्द्र के माता पिता समेत करीब आठ लोगों के चोटे आयी जिनका इलाज बलिया जिला अस्पताल में चल रहा है।
भाजपा विधायक ने कहा कि मीडिया को दोनो पक्षों को जानकर सूचना प्रसारित करनी चाहिये।
गौरतलब है कि सरकारी कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने एक पंचायत बुलायी थी जहां दोनो पक्षों के बीच विवाद हो गया और धीरेन्द्र ने अपनी बंदूक से जयप्रकाश पाल की हत्या कर दी। इस विवाद में दोनो पक्षों के छह से अधिक लोग घायल हुये हैं। हत्यारा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसडीएम और क्षेत्राधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।