Breaking News

मुरादाबाद से अब अधिक ट्रेन संचालित होगी

मुरादाबाद, उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल के मुरादाबाद स्टेशन से अब अधिक ट्रेनें संचालित हो पाएंगी तथा ट्रेनों के विलंब होने की घटनाओं में कमी आयेगी। मुरादाबाद स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग होने से ट्रेन परिचालन की क्षमता में वृद्धि होगी।

प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गाडियों के संचालन में आपरेशन फिजिबिलिटी बढाने और कंजेशन को कम करने के लिए यार्ड अल्टरेशन(रिमाडलिंग) का कार्य 10 अक्टूबर को पूरा कर लिया गया है।

इस कार्य में 13 घंटे का ब्लॉक लेकर पूरी सावधानी बरतते हुए बगैर अडचन,सही सलामत इस कार्य को पूरा किया गया । यह काम बहुत समय से लंबित था। यार्ड रिमॉडलिंग के पश्चात अब मुरादाबाद स्टेशन पर एक साथ कई ट्रेनें संचालित की जा सकती है। लाइन 01 व 02 और प्लेटफॉर्म नंबर 3,4 व 5 पर एक साथ डाउन दिशा में ट्रेन संचालन संभव हो पाएगा। इससे ट्रेनों के विलंब होने में भी कमी आयेगी।