Breaking News

केन्द्रीय बजट के समर्थन में भाजपा अध्यक्ष का बड़ा दावा

भोपाल,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि केंद्रीय बजट से प्रदेश के विकास में तेजी आयेगी।

श्री शर्मा ने कहा कि पानी के संकट से जूझने वाले बुंदेलखंड में केन-बेतवा लिंक परियोजना को पूरा किए जाने की मांग लंबे समय से की जाती रही है। इस परियोजना के लिए 35, 111 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। बुंदेलखंड कभी पानी के लिए परेशान रहता था, वहां केन-बेतवा के लिंक हो जाने पर अब पानी ही पानी होगा। वित्त मंत्री ने प्रदेश के लिए बजट में जो प्रावधान किए हैं, उनसे अधोसंरचना में सुधार होगा और प्रदेश के विकास की रफ्तार और तेज होगी।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने कई बार कृषि कर्मण अवार्ड जीते हैं, जो कृषि संबंधी अधोसंरचना में बीते सालों में हुए सुधारों का परिणाम है। भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया गया, सिंचित रकबे में कई गुना वृद्धि हुई और भरपूर बिजली उपलब्ध कराई गई।

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बजट 2021-22 में मध्यप्रदेश के लिए जो प्रावधान किए हैं, उनसे प्रदेश की अधोसंरचना में और सुधार आएगा तथा विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में प्रदेश में 3636 कि.मी. लंबाई वाली 89 सड़क परियोजनाओं के लिए 38743 करोड़ की राशि दी गई है। भोपाल मेट्रो के लिए 1565 करोड़ और इंदौर मेट्रो के लिए 1106 करोड़ रुपये दिये गए हैं। पुलों के लिए 400 करोड़ और पीपीपी मोड से सड़कों के विकास के लिए 650 करोड़ रुपये दिये गए हैं। इसके साथ ही ग्रामीण सड़क योजना के लिए 600 करोड़ दिये गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1979 कि.मी. लंबी 8 नई रेल परियोजनाओं के लिए 34770 करोड़ की राशि दी गई है, वहीं पांच परियोजनाओं के गेज परिवर्तन के लिए 14650 करोड़ रुपये दिये गए हैं। इसके साथ ही 27 रेल लाइनों के दोहरीकरण के लिए 36916 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सिंचाई क्षमता के विकास के लिए 367 करोड़ और नल-जल परियोजना के लिए 382 करोड़ रुपये दिये हैं। प्रदेश में बिजली की ट्रांसमिशन लाइनों के विकास और सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 401 करोड़ का प्रावधान किया है।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट प्रस्तुत किया है, यह आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान आंदोलन का इस्तेमाल अराजकता फैलाने के लिए कर रही है। ऐसे लोग इससे जुड़ रहे हैं, जिनका खेती से कोई लेना-देना नहीं है, ये सिर्फ देश को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं।