Breaking News

भाजपा का चुनावों पर बड़ा फैसला, 60 साल से अधिक के उम्मीदवारों को टिकट नहीं

गांधीनगर, भारतीय जनता पार्टी ने चुनावों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब बीजेपी 60 साल से अधिक के उम्मीदवारों को टिकट नहीं देगी।

गुजरात में अहमदाबाद समेत छह महानगरपालिकाओं, 81 नगरपालिकाओं, 31 ज़िला पंचायत और 231 तालुक़ा पंचायत में इस माह के अंत में होने वाले चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा ने टिकट के लिए 60 साल की अधिकतम उम्र सीमा तय की है।
यह राज्य भाजपा के संसदीय बोर्ड की आज से शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक के दौरान लिए गए इस फ़ैसले की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने दी।
उन्होंने बताया कि पार्टी नेताओं के भाई या भतीजे या रिश्तेदार को टिकट नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही तीन बार इन स्थानिक निकायों में पद पर रह चुके लोगों को भी टिकट नहीं देने का निर्णय लिया गया है।
ज्ञातव्य है कि मनपा चुनाव 21 फरवरी को होगा और अन्य स्थानीय चुनाव 28 फ़रवरी को होंगे।