यूपी में भाजपा की कमल संदेश बाइक रैली आज, अगुवाई करेंगे सीएम योगी
November 17, 2018
लखनऊ,उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में आज भाजपा कमल संदेश बाइक रैली निकालेगी. वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की बाइक रैली की अगुवाई करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने दी.
भाजपा की ‘कमल संदेश बाइक रैली’ में हर बूथ से कम से कम पांच बाइकों पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा केन्द्र पर पहुंचेंगे. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में यात्रा में शामिल होंगे. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय अपने चंदौली निर्वाचन क्षेत्र में ऐसी ही यात्रा में शिरकत करेंगे जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के प्रयागराज और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ में मौजूद रहेंगे.
कमल संदेश’ यात्रा के जरिए बीजेपी केन्द्र और राज्य की सरकारों द्वारा किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखेगी. इस यात्रा का मकसद 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए जनता का समर्थन हासिल करना है. कमल संदेश यात्रा के बहाने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को एकजुट और एक जगह एकत्र करने का लक्ष्य रखा है. हर बूथ से कम से कम पांच बाइक और दस व्यक्ति कमल संदेश बाइक रैली का हिस्सा बनेंगे.
प्रदेश के पदाधिकारी भी बाइक रैली का हिस्सा बनेंगे. रैली में सभी कार्यकर्ता झंडे, टोपी, पट्टिकाएं गले में डालकर बाइक रैली में हिस्सा लेंगे. बाइक रैली विधानसभा स्तर पर आयोजित होगी, प्रारम्भ एवं समापन स्थल का पूर्व में ही चयन होगा. साथ ही, रैली के रूट का निर्धारण तय किया गया है. बाइक रैली में सभी से हेलमेट पहनकर पहुंचने का अनुरोध किया गया है. इस रैली में लाखों की संख्या में निकलने वाली मोटरसाइकिल 2019 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी.