चुनावी रैली में हुए विस्फोट में 26 लोगों की मौत 42 घायल
September 17, 2019
काबुल,चुनावी रैली में हुए विस्फोट में 26 लोगों की मौत हो गयी और 42 लोग घायल हो गये।
अफगानिस्तान के परवान प्रांत में राष्ट्रपति अशरफ गनी की चुनावी रैली में हुए विस्फोट में 26 लोगों की
मौत हो गयी और अन्य 42 घायल हो गये।
विस्फोट में मारे गये लोग राष्ट्रपति के समर्थक हैं।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहिमी ने कहा, अफगानिस्तान के परवान प्रांत में हुए
विस्फोट में 26 लोग मारे गये तथा 42 अन्य लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि मारे गये लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट अपराह्न एक परिसर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में लगे
बम में विस्फोट से हुआ।
वहां राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अशरफ गनी के चुनाव अभियान कार्यालय द्वारा एक बैठक आयोजित की
गई थी।
उन्होंने बताया विस्फोट में राष्ट्रपति गनी और उनके साथी अमरुल्लाह सलेह बाल.बाल बच गये।
प्रांतीय राजधानी चारिकर सिटी में चुनावी रैली के दौरान यह विस्फोट हुआ था।
सुरक्षा बलों ने एहतियातन इलाके को चारों ओर से घेर लिया है।
बम विस्फोट की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
अफगानिस्तान में अस्थिरता की स्थिति है और सरकार गत दो दशकों से तालिबानी आतंकवादियों का
सामना कर रही है।
अफगानिस्तान में 28 सितंबर को राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है। राष्ट्रपति चुनाव हालांकि दो बार
स्थगित हो चुका है।
तालिबानी आतंकवादियों ने राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को बाधित करने की धमकी थी।
#blast #afganistan 2019-09-17