नक्सलियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद
September 22, 2019
कवर्धा, नक्सलियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर, सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर बड़ी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री बरामद की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि शनिवार की शाम तारेगांव पुलिस थाना अंतर्गत धूमाछापर गांव से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। कवर्धा कबीरधाम जिले का मुख्यालय है जो राजधानी रायपुर से लगभग 120 किलोमीटर दूर है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘धूमाछापर इलाके में नक्सलियों द्वारा विस्फोटक सामग्री छिपाने से जुड़ी एक गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस दल ने अभियान शुरू किया। हमें जंगल में प्लास्टिक के तीन बड़े डिब्बे दबे हुए मिले।” पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन डिब्बों में पटाखा बम के 60 पैकेट, बिजली तार के पांच बंडल, 13 प्रेशर कुकर और माओवादी साहित्य बरामद हुआ।