आज दूसरा बड़ा विस्फोट हुआ, आत्मघाती हमले में 22 मरे 38 घायल
September 17, 2019
काबुल , अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मसूद स्क्वेयर के पास मंगलवार को हुए जबरदस्त आत्मघाती हमले में छह
सैनिकों समेत कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी और 38 अन्य घायल हो गये।
अफगानिस्तान में आज यह दूसरा बड़ा विस्फोट हुआ है।
इससे पहले परवान प्रांत में राष्ट्रपति अशरफ गनी की चुनावी रैली के पास हुए जबरस्त विस्फोट में 26 लोगों की मौत हो गयी
और 42 अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि मसूद स्क्वेयर के पास हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 22 लोग मारे गये।
मृतकों और घायलों में बच्चे तथा महिलाएं भी शामिल हैं।
सुरक्षा बलों ने एहतियातन इलाके को चारो ओर से घेर लिया है।
अब तक किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
#blast #afganistan 2019-09-17