Breaking News

खून की प्यासी गिलहरी ने मचा दिया आतंक,कई लोगों को बनाया शिकार

नई दिल्ली,  एक खून की प्यासी गिलहरी ने आतंक मचा दिया. गिलहरी गार्डन में सैर करने आए बूढ़े, बच्चों और पालतू जानवरों पर हमला कर उन्हें लगातार घायल कर रही थी. उसने पिछले एक हफ्ते में कम से कम 18 लोगों को जख्मी कर दिया.  यह घटना ब्रिटेन के फ्लिंटशायर की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के फ्लिंटशायर  में जेन हैरी  नाम की एक महिला ने सबसे पहले इस खूनी गिलहरी  को देखा था. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कहीं जा रहीं थीं. तभी उनकी नजर इस ग्रे गिलहरी पर पड़ी. जब वह उसके पास गईं तो उसने उनकी 29 साल की बेटी क्लो की गर्दन पर काटकर उसे घायल कर दिया. जब तक वह उसे हटा पातीं तब तक वह उनकी बेटी की बांहों पर भी तीन

बताया गया है कि यह गिलहरी 48 घंटे में पार्क में आने वाले करीब 18 लोगों पर हमला करके उन्हें घायल कर चुकी है. इसके अलावा इसने कई जानवरों को भी काटकर घायल किया है. स्थानीय लोगों ने इस गिलहरी का नाम ‘स्ट्राइप’ रखा है, जो ‘द ग्रेमलिन्स’  फिल्म के विलेन का नाम है.

इस बीच कोरीन रेनॉल्ड्स नाम की एक महिला ने इस गिलहरी को एक जाल की मदद से पकड़ लिया और फिर जानवरों की एक संस्था RSPCA को सौंप दिया. पकड़ने के दौरान गिलहरी ने उन पर भी हमला किया. उन्होंने बताया कि इस गिलहरी के बारे में कई खबरें देखने के बाद मैंने इसे पकड़ने का फैसला किया. उनके मुताबिक ये गिलहरी उन लोगों पर हमला कर रही थी, जो रिसाइक्लिंग बैग को कचरे के डिब्बे में डाल रहे थे.