दिल्ली, दिल्ली के लीला एम्बिएन्स कन्वेन्शन सेंटर में हुई बिज़नेस लेज़र और एमआईसीई ट्रैवल के लिए प्रमुख प्रदर्शनी बीएलटीएम की शुरूआत बीलेज़र (बिजनेस एवं लेज़र/ छुट्टियों) तथा एमआईसीई (मीटिंग, इन्सेन्टिव, कॉन्फ्रैन्स एवं एक्ज़हीबिशन्स) के लिए बीएलटीएम का आयोजन दिल्ली के लीला एम्बिएन्स कन्वेन्शन सेंटर में किया गया।
भारत, एशिया, यूरोप अन्य देशों से 200 सेअधिक देशी-विदेशी प्रदर्शक इस प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन कॉर्पोरेट एवं बिज़नेस ट्रैवल तथा एमआईसीई के लिए प्रमुख प्लेटफॉर्म की भूमिका निभाता है।
उद्घाटन समारोह के दौरान मौजूद गणमान्य दिग्गजों में शामिल थे- श्री एवजेनी, कोज़लोव, पहले डिप्टी हैड ऑफ ऑफिसर ऑफ द मेयर, मॉस्को सरकार, चेयरमैन ऑफ मॉस्को सिटी टूरिज़्म कमेटी, श्री सरगे इवानोव, चेयरमैन ऑफ स्टेट कमेटी ऑन टूरिज़्म ऑफ टाटारस्टेन, श्री सरगेई अज़ारेन्कोव, सीईओ, सेंट पीटर्सबर्ग कन्वेन्शन ब्यूरो, री कीन बोन लिम, एरिया डायरेक्टर, इंडिया, साउथ एशिया और अफ्रीका, सिंगापुर टूरिज़्म बोर्ड, श्री कृष्णांथ फरनेंडो, जनरल मैनेजर, श्री लंका कन्वेन्शन ब्यूरो और श्री संजीव अग्रवाल, चेयरमैन एवं सीएफओ, फेयरफेस्ट मीडिया लिमिटेड। उद्योग जगत के अन्य दिग्गजों में शामिल थे- श्री आर के सुमन, रीजन डायरेक्टर, नोर्थ, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, महामहिम अलजेन्द्रो सिमेनकास मारी, भारत में क्यूबा के अम्बेसडर, महामहिम मिस एलीना कैरल, कौंसुल पहली सचिव, एम्बेसी ऑफ रिपब्लिक ऑफ बेलारूस, इन रिपब्लिक ऑफ इंडिया, महामहिम श्री पीटर होबवानी, डिप्टी अम्बेसडर/ हैड ऑफ चांसरी,जिम्बाब्वे, श्री गजश गिरधर, चेयरमैन, नेटवर्क ऑफ इंडिया एमआईसीई एजेंट्स, श्री सौरभ टुटेजा, मैनेजमेन्ट कमेटी के सदस्य, एंटरप्राइज़िंग ट्रैवल एजेन्ट्स एसोसिएशन, श्री बरूण गुप्ता, प्रेज़ीडेन्ट, सोसाइटी ऑफ इन्सेन्टिव ट्रैवल एक्सीलेन्स।
आउटबाउंड पर्यटन बाज़ार पर बात करते हुए श्री गजेश गिरधर, चेयरमैन, नेटवर्क ऑफ इंडियन एमआईसीई एजेन्ट्स ने कहा, ‘‘भारत का आउटबाउंड पर्यटन बाज़ार तेज़ी से बढ़ रहा है जो 2023 में 15,163.4 मिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंचने के लिए तैयार है और 2032 तक 11.4 फीसदी सीएजीआर की दर से बढ़ेगा। सरकार द्वारा दिए गए सहयोग के चलते भारत में एमआईसीई पर्यटन सेक्टर तेज़ी से विकसित हो रहा है। हमारी पर्यटन साईट्स एमआईसीई विकास के अनुरूप हैं। भारत का आउटबाउंड एमआईसीई मार्केट दुनिया के सबसे तेज़ी से विकसित होते बाज़ारों में से एक है।हमें उम्मीद है कि 2024 तक कोविड से पहले वाले स्तर तक पहुंच जाएगंगे। बीएलटीएम जैसे आयोजन हमारी सफलता की पुष्टि करते हैं।’’
प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले प्रदर्शकों एवं प्रख्यात पार्टनर्स में शामिल हैं7-मॉस्को सिटी टूरिज़्म कमेटी, सिंगापुर टूरिज़्म बोर्ड, श्री लंका कन्वेन्शन ब्यूरो, सेंट पीटर्सबर्ग कन्वेन्शन ब्यूरो और भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय। इनके साथ गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखण्ड, मेघालय और तेलंगाना के पर्यटन बोर्ड भी प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं।
यह प्रदर्शनी एक एक्सक्लुज़िव बी2बी सैटिंग में यात्रा उद्योग के मुख्य प्लेयर्स को एक ही मंच पर लेकर आई है,। प्रदर्शनी के मुख्य प्रदर्शकों में शामिल हैं एयर सेशल्स, अकबर टै्रवल्स, कोरडेलिया क्रूज़ेज़, कॉर्पोरेट वर्ल्डवाईड स्टेज़, कमय हॉस्पिटेलिटी, रेडिसन होटल ग्रुप, रामोजी फिल्म सिटी- हैदराबाद, रेज़मायट्रिप, रिया टै्रवल्स, द सोलट्री काठमांडु, द ज़ूरी होटल्स एण्ड रिर्जार्ट्स आदि।
बीएलटीएम बीलेज़र एवं एमआईसीई सेगमेन्ट से 250 से अधिक होस्टेड बायर्स शामिल हुए हैं। यह शो दिल्ली-एनसीआर से 3000 क्वालिफाईड एवं वैटेट ट्रेड बायर्स को एक दूसरे के साथ जोड़ेगा। इसके अलावा 60 से अधिक टॉप वैडिंग प्लानर्स भी शो में हिस्सा ले रहे हैं।
बीएलटीएम 2023 के पहले दिन उपस्थितगणों को हमारे इंस्टीट्यूशनल पार्टनर साईट इंडिया द्वारा आयोजित पैनल चर्चा में हिस्सा लेने का अवसर मिला। इस चर्चा के दौरान इन्सेन्टिव ट्रैवल, इसके विकास, चुनौतियों एवं परिप्रेक्ष्यों पर रोशनी डाली गई। इसके अलावा डिस्कवर मॉस्को द्वारा डेस्टिनेशन प्रेज़ेन्टेशन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद एमआईसीई और बिज़नेस ट्रैवल पर एक और पैनल चर्चा का आयोजन हुआ। दिन का समापन एक्सक्लुज़िव, इन्वीटेशन ओनली एमआईसीई अवॉर्ड के साथ हुआ, जिसका आयोजन डिस्कवर मॉस्को द्वारा किया गया था।
रिपोर्टर-आभा यादव