Breaking News

एक ही परिवार के पांच लोगों के शव बरामद

बलूरघाट, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के जमालपुर गांव में रविवार तड़के एक ही परिवार के पांच लोगों के शव बरामद किए गए । इनमें दो बच्चियां भी हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है शायद जमीन के झगड़े को लेकर रंजिश में पूरे परिवार का सफाया कर दिया गया। मृतकों की पहचान उलो बाला बर्मन(60) , उनके पुत्र अनु बर्मन(38) उसकी पत्नी मुलिका बर्मन(29) और दो

बच्चियां ब्यूटी(11) और स्निधा(8) के तौर पर की गई है। इनके शवों पर चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने सबसे पहले अनु के शव को लटकता हुआ पाया और चार अन्य परिजनों के शव एक कमरे से मिले हैं।

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अनु बर्मन ने खेत से आकर अपने परिचितों के लिए रात को एक डिनर का आयोजन किया था जिसमें काफी लोग आए थे। पुलिस के अलावा फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी मौके पर जाकर सबूत जुटाए हैं।