मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि वह ऐसी फिल्मों का चयन करते हैं जिन्हें पूरे परिवार के लोग देख सकें। आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है। आयुष्मान ने हाल के वर्षों में कई सुपरहिट फिल्मों में विविधतापूर्ण किरदार निभाये हैं।
उन्होंने अपनी फिल्मों के चयन का फार्मूला बताते हुये कहा, “मैं हमेशा ऐसी फिल्में चुनता हूं जिसे पूरे परिवार के लोग साथ में बैठकर देख सके।”आयुष्मान खुराना ने कहा, “एक अभिनेता होने के नाते मैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना और उनका मनोरंजन करना पसंद करूंगा। मैं ऐसी फिल्मों का चयन करता हूँ जिसे पूरे परिवार के लोग साथ बैठकर देख सके।
एक कलाकार के तौर पर दर्शकों को आपकी फिल्म का आनंद लेते हुए देखना बहुत खास होता है। फिल्म देखने के बाद दर्शक जब अपने साथ एक संदेश लेकर जाते हैं तो वह और भी अधिक अच्छा होता है।