बॉलीवुड सितारों के लिए स्विट्जरलैंड की वादियां बनी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का अड्डा

नई दिल्ली, फ़िल्मी सितारों के लिए इस समय स्विट्जरलैंड की वादियां न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. तभी तो हर फ़िल्मी सितारा यहाँ पहुंच रहा हैं. इन सितारों की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. करीना कपूर, करिश्मा कपूर, तैमूर अली खान, सैफ अली खान, वरुण धवन से लेकर अब अनुष्का शर्मा अपने हैंडसम हंक हसबैंड और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही हैं. स्विट्जरलैंड से दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इसी बीच वहां दोनों की मुलाकात वरुण धवन और नताशा दलाल से हुई, इन सभी ने मिलने के बाद एक तस्वीर ली, जिसे अनुष्का और वरुण ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया है. इस तस्वीर में सभी बहुत खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

स्विट्जरलैंड में वरुण धवन और नताशा दलाल से पहले ये दोनों लव बर्ड करीना कपूर-करिश्मा और परिवार से भी मिले थे, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर कई बार देखी गई।अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो तस्वीरें शेयर की हैं। उनमें विराट कोहली के साथ-साथ वरुण धवन ( और नताशा दलाल भी दिखाई दे रही हैं. इन दोनों बॉलीवुड के कई सितारे नए साल के मौके पर स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाने गए हैं. अनुष्का शर्मा ने विराट के साथ भी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में विराट और अनुष्का सफ़ेद बर्फ की चादर के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ अनुष्का ने कैप्शन में लिखा है “Hello frands!” बता दें इससे पहले वरुण धवन की कुछ तस्वीरें करीना कपूर और करिश्मा कपूर के साथ भी आई थीं. इन तस्वीरों में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी दिखाई दे रही हैं.

आभा यादव

Related Articles

Back to top button