PM मोदी के नाम के आगे ‘श्री’ न लगाने वाले बीएसएफ जवान की काट दी गई….
March 7, 2018
नई दिल्ली ,बीएसएफ के जवान पर प्रधानमंत्री के लिए सम्मान सूचक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहले श्रीमान या फिर आदरणीय जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने पर, जवान को ये सजा दी गयी.
बीएसएफ के एक कॉन्स्टेबल को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के पहले माननीय और श्री नहीं लगाने की कीमत 7 दिन की सैलरी कटवा कर चुकानी पड़ी. फोर्स ने इसे प्रधानमंत्री के प्रति अपमानजनक मानते हुए यह सजा दी. घटना 21 फरवरी की है. पश्चिम बंगाल के नादिया के महतपुर की 15 बीएसएफ बटालियन हेडक्वॉर्टर में यह घटना हुई.
सूत्रों के अनुसार, ‘दैनिक परेड कार्यक्रम के दौरान कॉन्स्टेबल संजीव कुमार ने एक कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए मोदी प्रोग्राम बोला था. वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत इस घटना का संज्ञान लिया. इसके बाद अधिकारियों ने कॉन्स्टेबल को समन जारी किया और जांच में आरोपी कॉन्स्टेबल को प्रधानमंत्री के नाम के पहले सम्मानसूचक शब्द नहीं लगाने का दोषी पाया गया.