लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक पर सत्धातारी बीजेपी सहित समूचे विपक्ष की निगाहें टिकीं हैं। इस कार्यकारिणी के नतीजे ही संभावित तीसरे मोर्चे की किस्मत का फैसला कर देंगे।
बहुजन समाज पार्टी की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों , कार्यकारिणी सदस्यों , सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों , उपाध्यक्षों , मुख्य जोन इंचार्जो , राज्यसभा सदस्यों , सभी पूर्व और वर्तमान विधायको और जोन इंचार्जो आदि को बुलाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी।
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक मोदी विरोधी राजनीति की धुरी बनाने के प्रयास में जुटी बसपा अध्यक्ष मायावती शनिवार को होने राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में आगामी चुनावों में गठबंधन पर अपना रुख भी साफ कर सकती हैं। इस कार्यकारणी के नतीजे ही संभावित तीसरे मोर्चे की किस्मत का फैसला कर देंगे। वहीं मायावती कैराना और नूरपुर उपचुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणा कर सकतीं हैं।
बहुजन समाज पार्टी की आज होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की पूर्व संध्या पर पार्टी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात करके बाहर आये सतीश चन्द्र मिश्र ने पत्रकारों से कहा कि यह मुलाकात मायावती के बंगले के सिलसिले में थी।
प्रत्यक्षतौर पर यह मुलाकात उच्चतम न्यायालय के उस आदेश को लेकर है जो उसने पूर्व मुख्यमंत्रियो के बंगले खाली कराने के लिए दिया है , लेकिन राजनीतिक दृष्टिकोण से उपचुनावों से पूर्व यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्याेंकि अभी तक मायावती ने कैराना और नूरपुर उपचुनाव के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं।