Breaking News

नोटबंदी – राज्यसभा शुरू होते ही लगे नरेन्द्र मोदी शर्म करो के नारे

Rajya-sabha2-620x400नई दिल्ली, आज शीत सेशन के दौरान राज्यसभा मे सोमवार को फिर नोटबंदी पर हंगामा हुआ। राज्यसभा शुरू होते ही कम्युनिस्ट पार्टी और बसपा सुप्रीमो मायावती ने  नोटबंदी के कारण ७०लोगों की मौत का मामला उठाया। जिस पर हंगामा हो गया। राज्यसभा में विपक्ष और पक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद सदन को १२.३० बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया ।
कोंग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने नोटबंदी के कारण ७०लोगों की मौत का मामला उठाते हुये मृतकों को श्रद्धांजलि देने की मांग की। लेकिन वित्त मंत्री जेटली ने इस मांग को खारिज कर दिया और कहा कि विपक्ष बहस से भाग रहा है। इसपर विपक्ष राज्यतभा अध्यक्ष के चारों ओर खड़ा हो गया और नरेन्द्र मोदी शर्म करो- शर्म करो के नारे लगाने लगा। जिस पर राज्यसभा १२.३० बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विंटर सेशन के तीसरे दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष और पक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद सदन सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। कांग्रेस और बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ कहा था कि मोदी सदन में आएं और जवाब दें। लेकिन वित्त मंत्री जेटली ने इस मांग को खारिज कर दिया। जदयू नेता शरद यादव ने कहा था कि ये सरकार की जिम्मेदारी है कि सदन अच्छी तरह चले। यहां सत्ता पक्ष के सांसद ही हंगामा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *