रेलवे में निकली बम्पर नौकरियां,जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन
February 4, 2019
नई दिल्ली, भारतीय रेलवे ने हाल ही में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया था. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि रेलवे 2018-19 में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती करेगा.
बता दें कि 2 लाख 30 हजार नए पदों पर होने वाली भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. कुल 23 हजार पद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए होंगे. ये भर्ती 2 फेज में होगी. पहले फेज में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा.
ये नोटिफिकेशन फरवरी या मार्च में जारी किया जाएगा. यानी कि अगर नोटिफिकेशन इस महीने जारी होता है, तो इस महीने से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. जबकि दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्ती के लिए मई-जून 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जिस भी महीने नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, उस महीने ही इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.