लखनऊ,उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) 10वीं पास उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मौका दे रहा है.
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में लेखा अधिकारी यानी अकाउंट ऑफिसर (Account Officer) के पदों पर 30 वैकेंसी निकली हैं. जिसमें से 04 पद अनारक्षित हैं. जबकि 03 पद ईडब्ल्यूएस, 03 पद ओबीसी, 18 पद अनुसूचित जाति और 02 पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 01 जुलाई 2020 से शुरू होगी.
अकाउंट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को C.A./l.C.W.A. होना आवश्यक है. इसके अलावा ऑडिट डिपार्टमेंट में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में लेखा अधिकारी यानी अकाउंट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. यूपी के एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष छूट दी जाएगी.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (200 अंक) एवं इंटरव्यू (25 अंक) के आधार पर किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा संभवत: लखनऊ, मेरठ, आगरा और वारणसी में होगी.
वेतन मैट्रिक्स लेवल- 10 में वेतनमान 56100-177500 रुपये एवं भत्ते उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में लागू नियमानुसार देय होंगे.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 1 जुलाई से www.uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई है.