सुपौल, बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने रविवार की सुबह भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा एच. के. गुप्ता ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 219/31 के समीप नेपाल प्रभाग से मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी होने वाली है। इसी आधार पर बल के जवानों ने उक्त जगह के निकट घेराबंदी की। इसी क्रम में देखा गया कि मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है। जवानें ने उस व्यक्ति के पास से 270 बोतल नेपाली शराब बरामद की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
श्री गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी की पहचान जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र निवासी इनरदेव मुखिया के रूप में की गयी है। कारोबारी को शराब और वाहन के साथ उत्पाद विभाग सुपौल को सौंप दिया गया है।