नई दिल्ली, मोदी सरकार ने सीएए को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है। इसको लेकर सोमवार को बड़ा ऐलान हो गया।
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने सीएए के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। इसके लिए इन लोगों को केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करना होगा।
गौरतलब है कि इसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा चल रही थी। सीएए भाजपा के 2019 मैनिफेस्टो का हिस्सा था। सीएए लागू होने के बाद नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।