मुस्लिम ड्राइवर होने पर कैंसल की कैब, मिला मुंहतोड़ जवाब
April 23, 2018
लखनऊ, अब लखनऊ मे फिरकापरस्ती इस कदर लोगों के दिलो-दिमागपर हावी हो रही है कि महज मुस्लिम ड्राइवर होने की वजह से अभिषेक मिश्रा ने कैब कैंसल कर दी और शान बघारते हुये कैब कैंसल करने का स्क्रीन शॉट ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। लेकिन इस हरकत का तुरंत मंहतोड़ जवाब भी मिल गया।
गंगा-जमुनी तहजीब के शहर लखनऊ को भी सांप्रदायिकता की नजर लग गई है। लखनऊमे ही विश्व हिंदू परिषद के नेता अभिषेक मिश्रा ने कैब प्रोवाइडर कंपनी ओला की कैब केवल इसलिए कैंसल कर दी क्यों कि उस कैब को चलाने वाला ड्राइवर एक मुस्लिम व्यक्ति था। इसकी जानकारी उस शख्स ने कैब कैंसल करने का स्क्रीन शॉट ट्विटर पर पोस्ट करके दी।
अभिषेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कैब ड्राइवर की डिटेल के स्क्रीनशॉट के साथ लिखा, ‘ओला कैब बुकिंग कैंसिल कर दी क्योंकि ड्राइवर मुस्लिम था। मैं अपना पैसा जिहादी लोगों को नहीं देना चाहता हूं।’ एेसा ट्वीट करने के बाद अभिषेक मिश्रा नेताओं और ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गया।
अभिषेक मिश्रा के ट्वीट पर ओला ने मुंहतोड़ जवाब दिया। ओला ने अभिषेक मिश्रा को लिखा , ‘हमारे देश की तरह ओला भी सेक्युलर प्लेटफॉर्म है और हम अपने ड्राइवर पार्टनर या कस्टमर में जाति, धर्म, लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करना चाहते हैं। हम अपने सभी कस्टमर्स और ड्राइवर पार्टनर्स से आग्रह करते हैं कि एक दूसरे का सम्मान करें।’
अभिषेक के ट्वीट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे ऐसा भारत याद है जहां ऐसी सोच वाले व्यक्ति का बहिष्कार कर दिया जाता था बजाय उसका उत्साह बढ़ाने और उसे फॉलो करने के। हमें वापस भारतीयता लाने की जरूरत है।