क्षेत्र के राजस्व अधिकारी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि 32 वर्षीय योगेश कुमार कल देर रात अपने घर वापस आ रहा था कि तभी उसकी कार बैजरो—स्यून्सी मोटर मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 60 फीट नीचे पूर्वी नयार नदी में जा गिरी।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है। पौड़ी जिले के रिखणीखाल के निवासी कुमार फिलहाल बैजरो में तैनात थे और दुर्घटना के वक्त वह वहां के स्थानीय बाजार में खाना खाकर वापस लौट रहे थे। नेगी ने बताया कि उनका शव घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर बरामद हुआ ।