मार्टिन श्वेनेकए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारीए मर्सिडीज.बेंज इंडिया ने मुंबई में नयी मर्सिडीज.बेंज जी 350 डी को पेश करने के बाद कहा मर्सिडीज.बेंज भारत में प्रशंसकों और ग्राहकों के लिए पहली बार डीजल जी.क्लासए मर्सिडीज.बेंज जी 350 डी पेश कर रही है। भारत में नई मर्सिडीज.बेंज जी 350 डी की कीमत 1़ 5 करोड़ रुपए एक्स.शोरूम से शुरू होती है।
उन्होंने कहा कि 40 से अधिक वर्षों के समृद्ध इतिहास के साथए जी.क्लास ने एक प्रतिस्पर्धी बाजार सेगमेंट में खुद के लिए एक जगह बना ली है। उन्हें यकीन है कि जी.क्लास के प्रशंसक अपने पसंदीदा आलीशान ऑफ रोडर के इस नए अवतार को पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि नई मर्सिडीज.बेंज जी 350 में इंजन में छह सिलेंडर और 2925 सीसी का है। इसकी अधिकतम गति 199 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह 7़ 4 सेकंड में लगभग 100 किलोमीटर की गति पकड़ लेती है।