नई दिल्ली, एक समारोह में व्यावसायिक दुनिया के दिग्गजों ने आज अच्छाकार्ट के पूर्वावलोकन /कर्टेन रेज़र में भाग लिया। यह ई-काॅमर्स माॅडल पर आधारित बी2बी प्लेटफार्म है। अच्छाकार्ट ने जापान के वैरायटी स्टोर चेन मिनिसो के साथ मिलकर इंटरनेट पर उनके उत्पादों की बिक्री के लिए गठबंधन किया है।
बी2सी ई-काॅमर्स माॅडलों की दुनिया में, रोनल गाव ने अपनी तरह का अनूठा बी2बी प्लेटफार्म तैयार किया है। अच्छाकार्ट ने लाॅन्च के मौके पर मिनिसो के साथ गठबंधन की भी घोशणा की है जिसके चलते इस जापानी स्टोर के उत्पाद अब दीवारों के भीतर सिमटे स्टोर्स से निकलकर इंटरनेट के जरिए उपलब्ध होंगे।
ललित में आयोजित लाॅन्च समारोह के मौके पर पेटीएम, ज़ोमेटो, बुकमाइषो, अलीबाबा समेत कई अन्य प्रतिश्ठित ब्रांड्स भी मौजूद थे। इस अवसर पर नीति आयोग में चेयरपर्सन, फाइनेंषियल इंक्लूज़न श्रीमती गायत्री डालमिया माननीय अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं। समारोह में अच्छाकार्ट के रोनल गाव तथा सिद्धार्थ वेंकटरामन और मिनिसो के इंडिया हैड टायरोन ली ने गठबंधन के व्यावसायिक पहलुओं पर मीडिया और अन्य उपस्थित अतिथियों के साथ बातचीत की। यह समारोह दोनों संगठनों के बीच आधिकारिक समझौते की घोशणा के मकसद से आयोजित किया गया था जिसके अनुसार अच्छाकार्ट अब भारत में मिनिसो के उत्पादों का ई-सैलर होगा।
सिद्धार्थ वेंकटरामन, सीईओ – अच्छाकार्ट ने कहा, ‘‘हमने भारत के रीसैलर्स के लिए क्वालिटी उत्पादों को सुविधाजनक तरीके से उापलब्ध कराने के मकसद से यह बिज़नेस माॅडल पेष किया है ताकि उन्हें घंटो पारंपरिक बाज़ारों में नहीं बिताने पड़े। अच्छाकार्ट व्यवसायियों को रीसैलिंग के लिए तरह-तह के उत्पाद उपलब्ध कराएगा और अपने मजबूत सप्लायर नेटवर्क के बलबूते हम अपने खरीदारों के लिए सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध कराएंगे।‘‘