दूसरे के फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी करने वाले अध्यापकों पर मुकदमा दर्ज

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में दूसरे का फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी करने वाले दो अध्यापकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में फर्जी शिक्षकों की जांच के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनहां क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल कटाया के सहायक अध्यापक विपिन कुमार गुप्ता तथा जूनियर हाई स्कूल बढया सरदहा के प्रधानाध्यापक ध्रुवनारायण के सभी कागजात कूट रचित और फर्जी पाए गए।
दोनों अध्यापक दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहे थे । जांच में असलियत खुलने पर दोनों फर्जी अध्यापकों के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Related Articles

Back to top button