क्वारंटाइन में रखे व्यक्ति की पहचान वायरल करने पर, पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली, क्वारंटाइन में रखे व्यक्ति की पहचान वायरल करने पर, पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

हरियाणा के हिसार में पुलिस ने आज गृह एकांतवास में रखे एक व्यक्ति की पहचान सोशल मीडिया में वायरल करने पर उसके पड़ोसी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया।

यूपी में महिला ने तीन बच्चों को कुएं में फेंका, दो की मौत

पुलिस ने बताया कि विदेश से लोगों को स्वास्थ्य विभाग नेे घरों में एकांतवास का निर्देश दिया है और इसके लिए विदेशों से लौटे लोगों के घरों के बाहर पोस्टर भी लगाए गए हैं।

सेक्टर-15 में एक घर के बाहर लगे पोस्टर की फोटो खींच कर पड़ोसी ने फेसबुक पर लगा दी। इसकी शिकायत किये जाने पर पुलिस ने पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया। स्वास्थ्य विभाग के डा. रमेश पूनिया ने बताया कि क्वारंटाइन में रखे गए व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की जा सकती। उन्होंने लोगों से सहयोग करने औैर इस तरह घबराहट फैलाने से बचने को कहा।

महाराष्ट्र में कोरोना के दो नये मामले, संक्रमितों की संख्या 124 हुई

Related Articles

Back to top button