नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 1975 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 27 हजार के करीब पहुंच गयी तथा इसके कारण 47 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 826 हो गया है।
देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 26917 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 704 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 5914 तक पहुंच गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 811 की वृद्धि दर्ज की गयी और कुल आंकड़े 7628 पर पहुंच गये। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 22 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 323 हो गयी है। राज्य में 1076 संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 256 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामले में सूची में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या में 3071 हो गयी है तथा छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 133 पर पहुंच गयी है।
इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 111 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 2625 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 54 हो गयी है। राजधानी में कुल 869 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 49 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 2083 हो गया। राज्य में इस दौरान संक्रमण से छह लोगो मौत हुई और मरने वालों की संख्या 33 हो गई है।
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 66 नये संक्रमित सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1821 हो गई तथा राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 23 हो गयी।
जबकि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 244 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 2096 हो गयी तथा मरने वालों की संख्या सात बढ़कर 99 हो गयी।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 65 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1843 हो गई है तथा इस दौरान तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 29 हो गयी है। वहीं राज्य में अभी तक 289 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अन्य दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में 1097 और कर्नाटक में 501 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 31 और 18 लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 991 हो गयी। राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 26 पर बनी हुयी है। केरल में 458 लोग संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 494 है और छह लोगों की मौत हुुई है।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 18, पंजाब में 17, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।