Breaking News

रिटर्न भरने के प्रति जागरूकता के लिए, 20 जुलाई से सीबीडीटी का चलेगा ई अभियान

नयी दिल्ली , वित्त वर्ष 2018-19 के लिए जिन लोगों ने आयकर रिटर्न नहीं भरा है या जिनके रिटर्न में कुछ खामियां है उन लोगों को आयकर का स्वैच्छिक अनुपालन के प्रति जागरूकता लाने के लिए 20 जुलाई से 11 दिवसीय ई अभियान शुरू करने जा रहा है।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आज यहां यह जानकारी देते हुये कहा कि इस अभियान का उद्देश्य करदाताओं को ऑनलाइन कर या वित्तीय लेनदेन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने और स्वैच्छिक अनुपालन को बढ़ावा देना है ताकि उन्हें नोटिस जारी नहीं किया जा सके।

यह अभियान करदाताओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है। इसके तहत विभाग करदाताओं को अपने वित्तीय लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए ई मेल या एसएमएस भेजे जायेंगे।
वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 निर्धारित किया गया है।