रोटोमैक के मालिक को CBI ने किया गिरफ्तार, 5000 करोड़ के घोटाले का मामला
February 19, 2018
कानपुर, पंजाब नैशनल बैंक में फर्जीवाड़े की खबरों से देश में सनसनी मची हुई है. इसी बीच रोटोमैक कलम बनाने वाली कंपनी ग्लोबल प्राइवेट लि. के मालिक विक्रम कोठारी पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है. 5000 करोड़ रुपए के डिफॉल्ट के आरोप में आज सीबआई ने रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के घर छापेमारी की. लोन डिफॉल्ट के मामले में बैंक ऑफ बडौदा ने कंपनी के मालिक के खिलाफ सीबाआई में शिकायत दर्ज की थी. विक्रम कोठारी अभी सीबीआई की हिरासत में हैं.
कानपुर में आज सुबह सीबीआई की टीम रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के तिलक नगर स्थित घर पर छापा मारा. जहां टीम के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे है. वहीं पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम ने विक्रम कोठारी को हिरासत में ले लिया है. सूत्रो के अनुसार विक्रम कोठारी पर 5000 करोड़ रूपये अलग- अलग बैंकों से लोन लेकर डकारने का आरोप है. टीम ने कोठारी के घर से 17 फाइलें जब्त की है. वहीं विक्रम कोठारी की पत्नी और बेटे से पूछताछ कर रही है.
लखनऊ से ईडी की टीम कानपुर के लिए रवाना हो चुकी है. जो विक्रम कोठारी से पूछताछ करेगी. फिलहाल अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि सीबीआई टीम विक्रम कोठारी को दिल्ली या लखनऊ कहा लेकर जाएगी. उन्होंने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई सरकारी बैंकों से लोन लिया. लोन लेने के साल बाद उन्होंने ना तो मूलधन चुकाया और ना ही उस पर बना ब्याज बैंक को दिया. पुलिस ने उनके घर में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की. इस बीच सीबीआई ने कोठारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.