CBSE ने जारी किया नेट परीक्षा का परिणाम, ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
January 3, 2018
नई दिल्ली, सीबीएसई ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. सीबीएसई पिछले कुछ वर्षों से यूजीसी नेट की परीक्षा करा रहा है. इस बार सीबीएसई ने 5 नवंबर को परीक्षा आयोजित कराई थी. अभ्यर्थी सीबीएसई नेट की वेबसाइट में अपना आवेदन नंबर, रोल नंबर व जन्म तिथि डालकर परिणाम देख सकते हैं.यह परीक्षा कुल 84 विषयों में आयोजित कराई गई थी. कुल 1700 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में लगभग 9 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
परीक्षा में हिस्सा ले चुके प्रतिभागी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbsenet.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें पहले वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा. वहां मौजूद ‘रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद दूसरे पेज पर आपसे आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी भरना होगा. इसके बाद आपका डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर डालना होगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको वहीं डेट ऑफ बर्थ देना होगा जो आपके एडमिट कार्ड पर दिया गया हो.यह सारी जानकारी भरते ही आपके सामने आपका परीक्षा परिणाम खुलकर आ जाएगा.