चंद्रबाबू नायडू ने मोदी सरकार के लिये बजाई खतरे की घंटी
March 7, 2018
अमरावती, नरेंद्र मोदी सरकार से समर्थन वापस लेने की अटकलों के बीच, आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू का कहना है कि तेलुगु देशम सही समय पर सही निर्णय लेगी. चंद्रबाबू नायडू ने अपनी पार्टी के सांसदों से टेलीकांफ्रेंस के जरिए आज सुबह बातचीत की.
सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र पर यह कहते हुए हमला किया कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 और संसद में किए वादों को पूरा न कर केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाई है. अपनी पार्टी के सांसदों से टेलीकांफ्रेंस के जरिए आज सुबह सीएम ने कहा, ”मुझे पता है कि आपके और लोगों के दिलों में क्या है. आंध्र प्रदेश के हित के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. आइए, हम हर समस्या का सामना करें… हम सही समय पर सही निर्णय ही लेंगे.’’
तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख ने केंद्र को भी आगाह किया कि लोगों की भावनाओं को नजरअंदाज करना उसके लिए अच्छा नहीं होगा. उन्होंने कहा, ”हमें लोगों के साथ खड़ा होना होगा और उनकी इच्छाएं पूरी करने के लिए कदम उठाना होगा. हम पुनर्गठन अधिनियम में दर्ज बात से अधिक कुछ नहीं मांग रहे.’’ कहीं ये मोदी सरकार के लिये खतरे की घंटी तो नही है.