Breaking News

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने किया नई पार्टी का ऐलान

नोएडा,भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया है। उनकी नई पार्टी का नाम आजाद समाज पार्टी होगा। नोएडा में एक कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर ने ही रविवार को पार्टी के नाम की घोषणा की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 70 स्थित बसई गांव में उन्होंने संविधान की शपथ लेकर आज़ाद समाज पार्टी (एएसपी) के गठन की घोषणा की.पार्टी का झंडा नीले रंग का होगा. नई पार्टी के नाम के ऐलान के दौरान भीम आर्मी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 28 पूर्व विधायक और 6 पूर्व सांसद भी पहुंचे.

रिपोर्ट के मुताबिक, पंद्रह मई को कांशीराम के जन्मदिन के मौके पर चंद्रशेखर आज़ाद के कार्यक्रम को मिली अनुमति को एक दिन पहले नोटिस चस्पा कर प्रशासन ने रद्द कर दिया था. हालांकि बाद में कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम आयोजित करने की जिद को देखते हुए पुलिस ने कार्यक्रम की इजाजत दे दी.

पार्टी नेताओं ने बताया कि उन्होंने छह दिन पहले कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी थी, जो उन्हें दे दी गई थी. इसके बाद शनिवार को एसीपी से मुलाकात की गई. उन्होंने भी कहा कि वे लोग इनडोर में कार्यक्रम कर सकते हैं लेकिन एक दिन पहले प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर नोटिस चस्पा कर अनुमति रद्द कर दी.