नई दिल्ली,वैज्ञानिकों ने ऐसी कई द्विआयामी वस्तुएं विकसित करने का दावा किया है जो बिजली से चलने वाले वाहनों को एक बार के चार्ज में 800 किलोमीटर तक की दूरी तय करने के लिए तैयार कर सकती हैं.
अमेरिका के इलिनोइस विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि लिथियम-एअर बैटरी मौजूदा वक्त में इस्तेमाल हो रहे लिथियम-आयन बैटरी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा एनर्जी को स्टोर कर सकती है और वह हल्की भी है. हालांकि, अभी भी उनको विकसित करने की प्रक्रिया पर प्रयोग चल रहा है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि लिथियम-एअर बैटरी ज्यादा प्रभावी है और वह ज्यादा चार्जिंग उपलब्ध करा सकती है. बैटरी में इस तरह के कैटलिस्ट मौजूद हैं जो कि इसके भीतर होने वाली केमिकल रिएक्शन की प्रक्रिया को तेज़ कर सकते हैं. यह बैटरियां ज्यादा एनर्जी को इकट्ठा करने में सक्षम हैं.
इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने ऐसी कई 2डी वस्तुओं को बनाया है जो कैटलिस्ट के तौर पर काम कर सकती हैं. वैज्ञानिकों ने पाया कि पारंपरिक कैटलिस्टों से मिलकर तैयार की गई लिथियम-एअर बैटरी के मुकाबले इन कैटलिस्टों से बनी बैटरी 10 गुना ज्यादा एनर्जी को इकट्ठा कर सकती है. यह अध्ययन ‘एडवांस्ड मेटेरियल्स’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.