अगरतला, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कोरोना वायरस की जांच कराई है और स्वयं को ऐहतियातन आइसोलेशन में कर लिया है।
श्री देव की कोरोना जांच की हालांकि अभी रिपोर्ट नहीं आई है।
मुख्यमंत्री ने परिवार के दो सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अपनी जांच कराई है और रिपोर्ट नहीं आने के बावजूद ऐहतियात के तौर पर स्वयं को आइसोलेट किया है।
श्री देब ने खुद ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए कहा कि वह अपने घर में आइसोलेशन में हैं और कोरोना से बचाव के सभी उपाय कर रहे हैं। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की तेजी से स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना भी की है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री समेत भाजपा के कई बड़े नेता संक्रमण की चपेट में और अस्पताल में भर्ती हैं।