मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा,हमें ‘तमाशाें’ और ‘तमाचाें’ की राजनीति नहीं आती

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोलते हुए आज कहा कि हमें ‘तमाशों’ एवं ‘तमाचों’ की राजनीति नहीं, जनता की सेवा की नीति आती है।

श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ पर हमला बोला। उन्होंने कहा ‘हमें ना तो तमाशों की राजनीति आती है ना ही तमाचों की, हमें तो सिर्फ जनता की सेवा की नीति आती है। हे ईश्वर मुझे तुम इतनी शक्ति देना की हर तरह से मैं मध्यप्रदेश की सेवा कर पाऊँ।’

मुख्यमंत्री ने कहा ‘आप के झूठे वादों से डिफाल्टर बन चुके किसानों को राहत दूँ, फसल खरीदूँ, फसल बीमे से नुकसान का भुगतान करूँ, छात्रों को प्रोत्साहन दूँ, बेटियों का कन्यादान करूँ, स्ट्रीट वेंडर्ज़ को ऋण दूँ या फिल्मी सितारों का मजमा लगा कर तमाशा रचाऊँ। कमलनाथ जी, हमें जनता का निर्णय शिरोधार्य होगा।’

Related Articles

Back to top button