सात ग्रामीणों की हत्या पर मुख्यमंत्री ने उठाया सख्त कदम

रांची, सात ग्रामीणों की हत्या पर मुख्यमंत्री ने  सख्त कदम उठाया है। झारखंड के मुख्यमत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम सिंहभूम जिले के बुरुगुलीकेला गांव में सात ग्रामीणों की निर्मम हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए आज इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल ;एसआईटीद्ध गठित करने का आदेश दिया।

श्री सोरेन ने यहां बुरुगुलीकेला गांव में सात ग्रामीणों की हुई निर्मम हत्या की घटना पर राज्य के मुख्य सचिवए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिवए पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर इस हत्या मामले के तमाम पहलुओं की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सही है कि पुलिस हर जगह नहीं रह सकती है किंतुए पुलिस की कार्यशैली ऐसी होनी चाहिये कि जनता का भरोसा उस पर बना रहे तथा अपराध करने वाले और कानून तोड़ने वालों में पुलिस का दहशत भी बना रहे। उन्होंने कहा कि कानून सर्वोपरि है और घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button