वाराणसी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 फरवरी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे से संबंधित तैयारियों को जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि पड़ाव विशेष प्रकार के उपवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट की विशालकाय प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां प्रेरणा स्थली के रूप में विकसित करने के प्रथम चरण का कार्य पूरा हुआ है। इस भू-भाग का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी से जुड़ने से इसका देश दुनिया में और भी महत्व बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा अंत्योदय समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति तक शासन की योजना कैसे पहुंचती है इन सब का नया शंखनाद होगा।