Breaking News

चीन ने 33 देशों, 4 अंतरराष्ट्रीय संगठनों का आभार जताया,जानिए क्यों…

बीजिंग, चीन ने जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने के लिए आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए 30 से अधिक देशों और चार अंतरराष्ट्रीय संगठनों का आभार व्यक्त किया है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने  कहा,14 फरवरी तक 33 देशों की सरकारों और चार अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने चीन को चिकित्सा आपूर्ति के रूप में सहायतायें उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने कहा कि चीन ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए खुद ही अधिकतर प्रयास किये हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से दी गई मदद के लिए चीन आभारी है।

प्रवक्ता ने कहाएश् कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में चीन आत्मनिर्भर है लेकिन हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय विशेष रूप से अन्य विकासशील देशों से मिली सहायता का स्वागत और सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य 17 देशों और एक अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन ने चीन की सहायता करने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि चीन में जानलेवा कोरोना वायरस से अब तक 1,380 लोगों की मौत हो गई है और इससे संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 6,3851 हो गई है।