सीमा पर चीन का निर्माण कार्य देश के लिए बड़ा खतरा : कांग्रेस

नयी दिल्ली , कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विदेश नीति के स्तर पर मोदी सरकार पूरी तरह विफल है और इसी का परिणाम है कि चीन डोकलाम के नजदीक गांव बसा कर देश के लिए गंभीर खतरा बन रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन जिस जगह निर्माण कार्य कर रहा है वह भारत के लिए गंभीर संकट का कारण बन सकता है। यह निर्माण कार्य सिलीगुड़ी कोरिडोर के लिए खतरा है जिसके कारण देश पूर्वोत्तर हिस्सा अलग-थलग पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि भारत सरकार सब कुछ जानते हुए भी इस बारे में चुप्पी साधे हुए है। भारत सरकार को बताना चाहिए कि क्या इस बारे में उसे कोई जानकारी है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को इस बारे में अगर जानकारी है तो उसने भूटान की सीमा में हो रहे चीनी निर्माण कार्य को लेकर भूटानी राजदूत को समन क्यों नहीं किया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले सात साल से भारत की विदेश नीति चरमरा गई है जिसके कारण विदेश नीति के स्तर पर देश को कई संकटों का सामना करना पड़ रहा है। चीन डोकलाम से लेकर लद्दाख तक देश के लिए पहले से ही चुनौती बना है और अब वह अफगानिस्तान में भी चुनौती देने की तैयारी कर रहा है।

Related Articles

Back to top button